Advertisement

समता ट्रस्ट के अतिक्रमण को हटाए जाने के लिये लहार एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

समता ट्रस्ट के अतिक्रमण को हटाए जाने के लिये लहार एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

सुभाष वाचनालय पर अतिक्रमण कर समता ट्रस्ट बनाए जाने के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं वाचनालय को अतिक्रमण से मुक्त कराने दिया ज्ञापन

लहार नगरवासियों द्वारा एस.डी.एम लहार को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि वार्ड नं0 5 कस्बा लहार में करीब 35-40 वर्ष पूर्व से सुभाष वाचनालय स्थित था, जिसे नगर लहार के संभ्रातजन व वैश्य समाज द्वारा सार्वजनिक कार्यों हेतु उपयोग में लिया जाता था तथा उक्त वाचनालय में नगर के लोग अध्यापन करने हेतु जाते थे तथा पुस्तकों एवं समाचार पत्रों का पठन पाठन करते थे। लेकिन पूर्व विधायक गोविन्द सिंह पुत्र मथुरा सिंह निवासी वैशपुरा द्वारा अवैध तथा गलत तरीके से तथाकथित समता ट्रस्ट बनाकर उक्त वाचनालय पर जबरन कब्जा कर लिया है,तथा दुकाने वना ली है और उक्त वाचनालय का परिसर सायवान तथा कमरो को अन्दर लेकर अपना कब्जा जमा लिया है जिससे नगर लहार के नागरिक तथा वैश्य समाज के लोग उक्त वाचनालय की उपयोग एवं उपभोग से वंचित हो गये है। उन्हें काफी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गोविन्द सिंह तथा उनके परिजन अवैध तरीके से उक्त वाचनालय की जमीन पर निर्मित दुकानों तथा कमरो से अवैध तरीके से किराया वसूल कर रहे है और उसकी आमदनी को उपयोग व उपभोग कर रहे है उनका उक्त कृत्य दण्डनीय है। उक्त वाचनालय सार्वजनिक है तथा नगर लहार के लोगो को उपयोग में लम्बे समय तक रहा है,वाचनालय की जमीन काफी कीमती है, जिसे उक्त लोगों ने खुर्द बुर्द कर अपना कब्जा जमाकर उपयोग में ले रहे है। उक्त अतिक्रमण अतिशीघ्र हटवाया जावे, अन्यथा हम नगरवासी लहार अंहिसात्मक रूप से आदोंलन करने हेतु वाध्य होंगे इस मौके पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष बिकास बिरथरे,कैलाश नारायण गुप्ता एडवोकेट,रमेश भारद्वाज एडवोकेट,चंद्रशेखर उपाध्याय एडवोकेट,लाल बहाददुर सिंह अजनार,संजीव चौधरी पत्रकार आदि प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!