हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार सिंघ् की रिपोर्ट
सिख मिशन हिमाचल प्रदेश
श्री गुरु अमर दास जी के 450 वर्षीय ज्योति ज्योति दिवस को समर्पित गुरमत प्रशिक्षण रेसिडेन्सी पांच दिवसीय शिविर आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुआ, इस शिविर में उने, कांगड़ा और नादौन साहिब के 118 बच्चों ने भाग लिया, वर्तमान में डॉ दिलजीत सिंह भिंडर सदस्य हैं স। जी. पी. सी. , एस. सुखवरश सिंह पन्नू सदस्य धर्म प्रचार समिति स करतार सिंह प्रभारी पंजाब पब्लिसिटी श्री अमृतसर साहिब, मैनेजर एस. करमजीत सिंह मैनेजर एस हरदेव सिंह, ज्ञानी सरबजीत सिंह खंडूर साहिब, स. गुरमीत सिंह प्रभारी सिख मिशन छत्तीसगढ़, एस. गुरदीप सिंह प्रभारी सीका मिशन हिमाचल प्रदेश और मिशन ग्रुप के स्टाफ सदस्य आदि मौजूद रहे,
इस समय नंदौन साहिब से हेड ग्रंथी सिमरजीत सिंह, एस सुसिल सिंह, गुरदीप सिंह, एस जसविंदर सिंह, एस वृंदर सिंह आदि मौजूद थे।
धर्म प्रचार समिति श्री अमृतसर साहिब द्वारा डॉ दिलजीत सिंह भिंडर के पास आये पतवन्ते सज्जनों की टोली को पदक, प्रमाण पत्र और पेन प्रदान किया गया