सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम को स्थापित हुवे बाईस से भी जादा साल हुवे है । लेकिन आज भी इन तीनो शहरो मे नागरिको को मूलभूत सुविधा ओ के लिये प्रशासन से झगडना पड रहा है । आज भी इन तीनो शहरो मे रस्तो कि स्थिती गंभीर है । थोडी सी बारिश मे तो रस्ते बह जाते है । मिरज के सांगलीकर मला इलाखा हो या दिंडी वेस कमान वेस हो या विस्तारित क्षेत्र हो बारिश कि वजह से रस्ते खराब हो जाते है । सांगलीकर मला के कुचं क्षेत्र जैसे कानडे प्लॉट या ओझा लाईफ स्पेस मे तो अब तक रस्ते हि नही बने है । कई सलो से नागरिक यहा रह रहे है लेकिन इन नागरिको को अपने घर जाने के लिये बडी कसरत करनी पड रही है । यहा के नागरिको से हमारे संवाद दाता ने संपर्क किया तो उनका कहना है । हर साल नगर निगम के लोक हमारे यहा सिर्फ प्रॉपर्टी टॅक्स कलेक्शन के लिये आते जाते है लेकिन हमारे घरो के सामने रस्ते का निर्माण कि ग्यारंटी कोई नही देता । नगर निगम के मिरज विभाग के कार्यालय मे तो हमारी कोई सुनता भी नही इस बार हमने तय किया है हम कोनसे भी इलेक्शन मे हमारा योगदान नही देंगे और तो और प्रॉपर्टी टॅक्स भी नही भरेंगे । अगर हमे सुविधाये नही मिलती है तो हम प्रशासन को क्यू स्पोर्टी करे ? ऐसे सवाल यहा के नागरी को द्वारा पूछा जा रहा है । नागरिको ने मांग कि है कि नगर निगम के नये प्रशासन अधिकारी शुभमजी गुप्ता एक बार यहा के हालात जरूर देखे