आज वॉन्लेस अस्पताल जो कि देड सो साल से भी पुराना अस्पताल पुरे वैद्यकीय क्षेत्र मे पहचाना जाता है । लेकिन कुछ तकनिकी के कारण पिचले कुछ सालो से बंद था आज फिर से एक बार इस अस्पताल कि डायरेक्टर डॉ प्रभा कुरेशी और इस अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के पूर्व छात्रा ओ के प्रयास से विभिन्न विभागो का काम शुरु हो रहा है । आज इस अस्पताल मे आय सी यु युनिट का उदघाटन संपन्न हुवा सरकारी अस्पताल के डीन डॉ प्रकाश गुरव जी के हाथो इस आय सी यु का उदघाटन हुवा । आज इस अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज के पूर्व छात्रा ओ कि मदत से विभिन्न विभागो मे अच्छी सिस्टीम बैठाई जा रही है । देड सो साल पहिले डॉ विल्यम वॉन्लेस जी ने गरिबो के इलाज के लिये शुरु किया इस अस्पताल का सपना फिर से संच होता हुवा दिखाई दे रहा है । आज इस अस्पताल कि डायरेक्टर डॉ प्रभा कुरेशी ने इस अस्पताल को फिर से खडा करने के लिये महंत प्रयास किये है । आज इस अवसर पर रक्तदाता शिबीर का भी आयोजन हुवा जो कि मिरज के आर्यन हार्ट केअर सेंटर रोटरी क्लब और इस अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुवा आर्यन हार्ट के डॉ रियाज मुजावर अपनी पत्नी के साथ उपस्थित थे साथ मे फ़ुटबाँल संघटना के सचिव अतिश अग्रवाल भी उपस्थित थे