गाडरवारा l हसनी हुसैनी सोसायटी द्वारा मोहर्रम की 4 तारीख को बाद नमाज मगरिब परचम ए अब्बास अलमदार का खुशनुमा अंदाज में आलीशान जलसा शहनाई के साथ या हुसैन की सदाएं लगाते हुए शक्ति चौक से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस शक्ति चौक पहुंचा । शिवालय चौक, गंज स्कूल, पुरानी गल्ला मंडी, नए बस स्टैंड बावली अखाड़े पर पुष्प वर्षा कर जलसा जुलूस का इस्तकबाल किया गया । शहनाई की धुन पर शहीदी कलाम के साथ सफेद लिबास में नौजवान मोहब्बत का पैगाम देते हुए चल रहे थे । जुलूस में शहीदाने कर्बला की शान में बनाई गई प्रतिकृति को नौजवान एहतराम के साथ सिर पर लेकर चल रहे थे । परचम अब्बास अलमदार जुलूस के बाद हाफिज जुबेर आलम साहब ने शक्ति चौक पर नियाज फातिहा पेश कर दुआएं मांगी, मोहर्रम पर शक्ति चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया है कर्बला शरीफ की शान में झांकी तुगरा तैयार किया गया है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है जायरीन यहा पर दीदार करने के लिए आ रहे हैं मोहर्रम की 5 तारीख से 10 तारीख तक प्रतिदिन बाद नमाज मगरिब नियाज फातिहा और लोबान चढ़ाया जाएगा । कार्यक्रम में हुसैनी सोसायटी के सदस्यो का सराहनीय योगदान देखा जा रहा है थाना प्रभारी उमेश तिवारी के निर्देशन में जुलूस के दौरान यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा । नगर पालिका परिषद द्वारा उचित साफ सफाई की व्यवस्था जा रही है हसनी हुसैनी सोसायटी के अध्यक्ष लकी अली ने जुलूस में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
Leave a Reply