Advertisement

चौमू : स्वरोजगार एवं स्वावलंबन ही समृद्ध व महान भारत का है राजमार्ग।

www.satyarath.com

संवाददाता “संदीप कुमावत” चौमू राजस्थान 

 

स्वरोजगार एवं स्वावलंबन ही समृद्ध व महान भारत का है राजमार्ग।

www.satyarath.com

स्वदेशी जागरण मंच की कार्यशाला हुई संपन्न

 

चौमू । शहर के धोली मंडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच की स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत संपर्क प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा “पुरुषोत्तम” ने संबोधन करते हुए बताया कि संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक युवा कार्यशील जनसंख्या हमारे देश में मौजूद है। इस युवा शक्ति को नौकरी का मोह छोड़कर स्वरोजगार, उद्यमिता एवं स्वावलंबन की ओर अग्रसर होना चाहिए। हमारे देश के युवाओं एवं उनके अभिभावकों की मानसिकता परिवर्तन के लिए स्वदेशी जागरण मंच सहित लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती, सेवा भारती जैसे राष्ट्रव्यापी संगठन जुटे हुए है। स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत इस मानसिकता परिवर्तन के लिए युवाओं के बीच विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में जाकर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया।जिला संयोजक कृष्ण पाल सिंह ने स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना, आवश्यकता एवं वर्तमान गतिविधियों पर प्रस्तावना प्रस्तुत की। जिला सहसंयोजक पूनम चंद शर्मा ने परिचय प्रस्तुत किया।जिला संपर्क प्रमुख देवदत्त ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत कार्ययोजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. कविता यादव ने राष्ट्र निर्माण में स्वदेशी एवं स्वावलंबन की आवश्यकता को प्रतिपादित किया। सामाजिक कार्यकृत्री वर्षा सोनी ने इस अभियान से जुड़कर युवा शक्ति को नई दिशा में ले जाने का संकल्प दोहराया। प्रेरक वक्ता शंकरलाल जांगिड ने दीप मंत्र का वाचन किया। शिक्षाविद प्रीति पारीक ने संगठन मंत्र से कार्यक्रम का आगाज किया। डॉ. मनोज सांखला ने कार्यशाला का संचालन किया। स्वावलंबी कार्यशाला में राजेंद्र मक्की, बलवंत मीणा, अशोक सैनी, सूर्य मिश्रा, दिनेश जिंदल, सांवरमल जांगिड़, डॉ. सीताराम कुमावत सहित कई प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!