न्यूज़ रिपोर्टर और जितेंद्र कुमार यादव
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल सर और पैर में आए गंभीर चोट पुलिस ने मामला दर्ज किया
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक कर ने बाइक सवार को takkar maar Di जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है
घायल के पिता राजेश कुमार ने बताया शाम को उनका बेटा योगेश कुमार निजी कम से बाजार गया हुआ था वह वापस अपने घर दिल्ली दरवाजे लौट रहा था तभी यह घटना हुई पीड़ित के पिता ने बताया घायल पुत्र योगेश प्रगति हॉस्पिटल में बोर्ड बॉय का काम करता है फिलहाल घायल युवक के सर व पैर में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है


















Leave a Reply