न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
शिक्षकों व कर्मचारियों को दस माह से नही मिला वेतन,लहार एसडीएम को सौपा ज्ञापन
दाने दाने को तरस रहे शिक्षक व कर्मचारी
लहार..अजाक विभाग भोपाल द्वारा अनुदानित कर्मचारियों को पिछले दस माह से वेतन नही मिला है,अशोक प्रा.मा.उ.माध्यमिक लहार,डॉ बी आर अम्बेडकर प्रा.मा.विद्यालय जगदीशपुरा,संत रविदास प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खेरी का पुरा, अ. जा.उ.माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुरा आदि स्कूलों कार्यरत कर्मचारियों व शिक्षकों को पिछले दस माह से वेतन नही मिला है,जिस कारण से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है,जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग भोपाल द्वारा शत प्रतिशत अनुदानित कर्मचारी हैं जिन्हें माह सितंबर 2023 से जून 2024 तक का वेतन भुगतान नही हुआ है,वेतन भुगतान न होने से उंक्त शिक्षकों व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है,वेतन भुगतान न होने की बजह से उनके बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है,उंक्त शिकायत शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा लिखित रूप में लहार एसडीएम को लिखित आवेदन दिया गया है साथ ही भिण्ड कलेक्टर,मानव अधिकार अध्यक्ष,मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बल्लभ भवन भोपाल को की गई है,ज्ञापन देने बालो में राजेन्द्र सुमन,रामप्रकाश निरंजन,रामजीवन शर्मा,ब्रजेश चँसोलिया,अजय वर्मा,आदित्य गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र सिंह,जय सिंह दिवाकर,रामौतार गुनकर,श्रीकृष्ण शाक्य,यतेंद्र वर्मा,कोमल श्रीवास्तव,मानसिंह जाटव आदि शामिल रहे।।