न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
विधायक अम्बरीष शर्मा के पिता पर लगा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
अतिक्रमण हटाने के लिए लहार एसडीएम को दिया गया ज्ञापन
लहार..लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के पिता नरेशचंद्र शर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 13 लहार में नाला सहित शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए लहार एसडीएम को आवेदन दिया गया है जिसमे बताया गया है कि वार्ड 13 में अरविंद मेडिकल के पीछे स्थित नाले पर अतिक्रमण किया गया है जिसे नगर के पानी का निकास बंद हो गया है,शिकायत कर्ताओं में नगरपालिका उपाध्यक्ष वार्ड 13 पार्षद नरेश सिंह चौहान,वार्ड 14 पार्षद भगवान दास,वार्ड 3 पार्षद हारून शेख,पूर्व पार्षद कमल किशोर नोरोजी,वीरेंद्र सिंह जादोंन एड.व मिनाज पठान शामिल थे।।