Advertisement

लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने दी लहार क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने दी लहार क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

 

लहार विधायक की पहल पर लहार विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकास राशि स्वीकृत

मध्य प्रदेश बिधानसभा में पेश हुए बजट में लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू के प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लहार विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश हुए बजट में लहार विधानसभा क्षेत्र के लिलवारी से लहार आने के लिए चंदावली लिलवारी मार्ग पर सिंध नदी पर पुल निर्माण के लिए करोड़ों रुपए के बजट को मंजूरी मिली इस पुल के निर्माण से ग्राम लिलवारी के ग्रामीण जो सेवड़ा होते हुए कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर लहार आते थे वह अब पुल निर्माण होने पर सीधे लहार आ सकेंगे वही लहार से ग्वालियर जाने के लिए अब सीधे लिलवारी मार्ग से ग्वालियर जा सकेंगे वही लहार विधानसभा के ही मिहोना से जगनपुरा तथा मछरिया से बंथरी मार्ग राऊ कोट एवं केशव गढ़ से लहार अमायन मार्ग तक सड़क निर्माण हेतु लाखों रुपए की राशि स्वीकृत हुई है विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने बालो में लहार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री ,राकेश महाते,केदार सिंह भटपुरा,विकास विरथरे अध्यक्ष अभिभाषक संघ लहार,बालक राम भंडा,रणविजय सिंह रिंकू महुआ,संजीव चौधरी पत्रकार एवं बाबूलाल टैगोर भाजपा मंडल महामंत्री लहार,मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह बघेल, श्रीमती नीलम शर्मा अध्यक्ष महिला मोर्चा मंडल लहार,संजीव नायक एडवोकेट,रामबहादुर सिंह राजावत कैप्टन साहब,विनय झा एडवोकेट .अनुज उपाध्याय,विनोद पखरिया, रणवीर राठौर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा,देवेंद्र कुशवाह एडवोकेट.,अमित तिवारी छोटू मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा,रामकुमार राठौर अरफाज खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष,बच्चूलाल विश्वकर्मा,राम सुदामा राठोर,अवधेश दीक्षित,नितेश भारद्वाज पप्पू नेता,तन्मय पाराशर,कमलेश शाक्य आदि सहित कार्यकर्ताओ ने बधाई देते हुए लहार विधायक गुड्डू भैया के प्रति आभार व्यक्त किया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!