चौमूं। शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित ए.एन पब्लिक स्कूल के छात्र अंशुमन चौधरी का जूनियर एशिया कप चीन के लिए चयन हुआ है। संस्था के कोर्डिनेटर डॉ. के.एल कुमावत ने बताया कि राजस्थान के जयपुर(चौमूं) से विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्र अंशुमन चौधरी पुत्र डॉ. रतन लाल जाट निवासी बिहारीपुरा और जोधपुर निवासी मोक्षिता भारद्वाज मिक्स डबल्स आयु 15 वर्ग में हैदराबाद में मेडल जीतने पर चयन हुआ है। वर्तमान में अंशुमान चौधरी का देश की विख्यात प्रकाश पादुकोण अकेडमी बेंगलुरू में भी स्थाई रूप से चयन हो चुका है। छात्र अंशुमन चौधरी का गुरूवार को विद्यालय पहुँचने पर शाला निदेशक बलवीर सिंह, सचिव डॉ. सुमित्रा चौधरी, प्राचार्य अमरीश कुमार शर्मा ने भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएँ सहित स्टाफ़ मौजूद रहा।