दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
हरियाणा का कुख्यात तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार, कई साल से चल रहा फरार
चंडीगढ़: हरियाणा के कुख्यात शराब तस्कर पिछले कुछ सालों से फरार चल रहे भूपेंद्र सिंह दहिया को करनाल की एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि दहिया लाॅकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने से शराब बेचने के मामले मे जमानत पर बाहर आने से फरार चल रहा था एसटीएफ की टीम उसको खोज रहे थे
अधिकारियों से मिलकर बेचीं थी करोड़ों की की शराब लाॅकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबाकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस की और से ज़ब्त की गई शराब को बेच दिया गया था भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को गिरफ्तार किया है और थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था दोनों भाई उन मामलों को कोर्ट में पेश नहीं हो रहें थे इनके खिलाफ कई मामलों को लेकर गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे
प्रशासन ने चलाया था बुल्डोजर
शराब तस्करी के धंधे से भूपेंद्र ने काफी संपत्ति कमा चुका था जिसके चलते 2022 मे प्रशासन ने उसके नशें के कारोबार से बनाईं गई संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका है