उज्जैन में बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास
रितिक सोनगरा कि खबर

उज्जैन दोपहर करीब 3:30 संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया जिस पर आसपास मौजूद लोगों ने उक्त युवक को पकड़ा एवं पुलिस के सुपुर्द किया
यह घटना उज्जैन के टावर चौक पर घटित हुई,खबर मिलते ही बाबा साहेब के अनुयायी बड़ी संख्या में प्रतिमा स्थल के समीप पहुंचे एवं टावर चौक पर नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठ गए,,,उनकी मांग थी कि प्रतिमा स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए,,,डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन अध्यक्ष राम सोलंकी ने बताया कि पहले भी यहां इसप्रकार की घटना हो चुकी है यह तीसरामौका है जब बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया
,, प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने आरी से प्रतिमा को काटने का प्रयास किया एवं बाबा साहब का चश्मा प्रतिमा से काटकर नीचे गिरा दिया,,
सूचना मिलते ही महापौर मुकेश टटवाल मौके पर पहुंचे एवं प्रदर्शनकारियों से चर्चा की व उनकी दोनों मांग सीसीटीवी एवं सुरक्षा गार्ड के लिए संबंधित को निर्देश दिया तब जाकर समर्थक रोड से उठे,,
उधर कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे एवं बाबा साहब की प्रतिमा को दूध से स्नान करा कर कहा कि इस प्रकार की मानसिकता वाले व्यक्ति के स्पर्श के बाद प्रतिमा को हमने दुधाभिषेक कर फिर से शुद्ध किया है,,क्योंकि उक्त व्यक्ति की मानसिकता दूषित थी,,
यह घटना बुधवार को उज्जैन में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती थी,,वह तो आसपास मौजूद लोगों ने हरकत करने वाले को मौके पर ही पकड़ लिया एवं लात घुसे एवं डंडों से जमकर पीटा,साथ ही सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की मांग को भी 24 घंटे में लगवाने का आश्वासन दिया गया,जिसके चलते अनुयायियों का गुस्सा शांत हुआ,अगर हरकत करने वाला अपना काम दिखाकर कहीं भाग जाता तो यह बात बड़ा बवाल खड़ा कर देती,,
पुलिस के अनुसार हिरासत मे लिए हुए व्यक्ति की शायद मानसिक स्थिति ठीक नहीं,वह बहकीं बातें कर रहा है,पुछताछ जारी है,वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब हमने पकड़ कर उसका नाम पूछा तो उसने अलग-अलग बार अपने तीन नए नाम बताएं,,
पूरी घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह है कि मौके से पकड़ लिया,कूट लिया,धरना दे दिया, दूधाभिषेक कर लिया,,,सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की मांगे मान ली,,, परंतु एक ऐसा व्यक्ति जिसे कोई कह रहा है मानसिक स्थिति ठीक नहीं,कोई कह रहा है नशे में था,,वह आपके शहर में धारदार आरी लेकर घूमता है और भरें बाजार प्रतिमा स्थल पर ऊपर पहुंचकर आरी से चश्मे को काट देता है,,अगर यही व्यक्ति जिसे आप मानसिक विक्षिप्त एवं नशेड़ी बता रहे हैं,,धारदार हथियार से 5- 25 के गले रेत देता तो,,,इस धार्मिक नगरी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर समय शहर में मौजूद होते हैं,,आखिर आपकी मॉनिटरिंग पर सवाल क्यों न खड़े हो,,,शहर के नागरिक और आगंतुक श्रद्धालु आखिर किन के भरोसे घरों से निकलकर बाहर घूमें,,, आप ही तो है जिनके भरोसे शहर की सुरक्षा है इस तरह की चूंक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है,,

















Leave a Reply