रिपोर्टर दिलवर खां
सत्यार्थ न्यूज राजस्थान
सोमेसर
जोधपुर
सड़क हादसे में दो मोटरसाइकलो की भिड़ंत,एक की मौत दो घायल।
सोमेसर सवालिया चाबा के मध्य सड़क हादसे में दो मोटर साईकलो की भिड़ंत में एक की मौके पर मौत हो गई तीन लोग घायल हुए लोगो को सेतरावा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा जोधपुर रेफर किया गया पर,वही मृतक का शव सेतरावा अस्पताल रखा गया, मृतक की पहचान स्वरूपदान पुत्र आवड दान निवासी किशोरनगर के रूप में हुई, सेतरावा अस्पताल में इलाज के बाद हनुमान निवासी सुवालिया, आवड़राम और जोगाराम नाई निवासी पदरोड़ा भणियाणा तीनों युवक गम्भीर घायल जोधपुर MDM अस्पताल रैफर, शेरगढ़ थाना ने सेतरावा अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी, मृतक है स्कूली छात्र, अस्पताल में पहुंचे परिजन।