Advertisement

नगर निगम क्षेत्र मे स्वास्थ्य संबंधी उपाय करने के लिये राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी ने आयुक्त को दिया आवेदन

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र मे वर्तमान मे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं ने घेर लिया है । आजकल रस्ते पर आवारा कुत्तों के झुंड यहा वहा घूम रहे है । जो कि रस्ते पर घूमने वाले नागरिकों पर एक प्रकार की दहशत फैली है । इन कुत्तों के काटने पर छोटे बचे और नागरिक मृत होने की घटनाएं बढी है । आजकल नगर निगम क्षेत्र मे मच्छरों की वजह से डेंगू जैसी बीमारियां बढ़ रही है । इस कारण राष्ट्रवादी पार्टी शरदचंद्र पवार का गट की महिला शहर जिले के अध्यक्ष सुश्री संगीता हारगे जी ने अपनी महिला कार्यकर्ता ओ के साथ इन समस्याओं से निपटने के लिये आयुक्त एवं प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता (IAS) जी को आवेदन दिया जिसमें पार्टी की तरफ से नगर निगम क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा उठाने और दवा छिड़काव, धुआं छिड़काव के साथ-साथ आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए आवेदन दिया गया । .प्रतिदिन कूड़ा नहीं उठने के कारण सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है और गंदगी का साम्राज्य कायम हो गया है. इसके कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य महामारी संबंधी बीमारियों की आशंका है. इस बयान के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि सांगली, मिरज और कुपवाड तीनों शहरों में प्रतिदिन कचरा संग्रहण और दवा छिड़काव का आदेश दिया जाए, साथ ही धुआं भी किया जाए. शाम को छिड़काव तुरंत शुरू कर देना चाहिए। इस अवसर पर मिरज शहर अध्यक्ष शारदा माली, सांगली कार्यकारी अध्यक्ष वैशाली धूमल, कुपवाड कार्यकारी अध्यक्ष संगीता जाधव, शहर जिला महासचिव शीतल सोनवणे, सचिव परवीन फकीर, वर्षा लाठे, उज्वला निकम, फैरुजा जमादार और महिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!