कांकेर मावलीपारा में पौधारोपण कार्यक्रम: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नया कदम
पौत्ररोपण से धरा पर छागीहर, जीवन में आएगी प्रसन्न:- आसाराम नेताम
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर✍️ ✍️
कांकेर(छत्तीसगढ़) मुख्य वन संरक्षक कांकेर दिलराज प्रभाकर के निर्देशानुसार एवं वन मंडल अधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी के मार्गदर्शन में वन मंडल कांकेर के वन परिक्षेत्र सरोना में वन मंडल उद्देश्यों के लिए रोपण कार्यक्रम आर एफ 54 मावलीपारा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण के प्रति जागरूक कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आसाराम नेताम के कर कमलों से रहस्यमयी कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के सदस्यों को मुख्य अतिथि आसाराम नेताम द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि वृक्षरोपण से धरा पर छाएगीहर, जीवन में आएगी खुशहाली, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष- पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, भोजन के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सभी को पौधारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हमें सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल और छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत नरहरपुर के उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू ग्राम पंचायत, उप सरपंच हनुमान प्रसाद पांडेय वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण कोसमा, पुनारद साहू, कौशल नागवंशी, रोहिदास साहू, दुकालू राम उईके, सिवान राउते, रिपब्लिकन मरकाम, चेतन भुवार्या, वन मंडल के अधिकारी जसवीर सिंह मरावी, रामेश्वर मरकाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी सरोना अब्दुल रहमान खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी नरहरपुर शंकर दास एवं भारी संख्या में वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।