Advertisement

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक भिंड व्योमेश शर्मा जी, जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा जी के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार में विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार आर.के.बांगरे जी, खंड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा, संकुल प्राचार्यो ,ब्लॉक सह समन्वयक ,BAC, जन शिक्षको और संकुल सह समन्वयको की उपस्थिति में संपन्न हुआ, प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार और खंड स्त्रोत समन्वयक लहार के द्वारा डाइट भिंड में दिए गए प्रशिक्षण में मिले निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए, ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया के द्वारा प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2027 तक संपूर्ण मध्य प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य भारत सरकार के द्वारा दिया गया है, इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए डोर टू डोर असाक्षरों का सर्वे का कार्य किया है जाना है ,जिसमें वर्ष 2011 के सेंसेक्स के आधार पर संख्या निर्धारित की गई है इसी संख्या को आधार मानकर लक्ष्य का निर्धारण करना है, प्रत्येक ग्राम में खोले गए सामाजिक चेतना केंद्रों /अध्ययन केंद्रों पर अक्षर साथियों की मदद से असाक्षरों की कक्षाओं का संचालन कराना है और उन्हें उल्लास अक्षर पोथी के सहयोग से नवसाक्षर करना है इस अक्षर पोथी की मदद से 200 घंटे में असाक्षर व्यक्ति को नवसाक्षर बनाया जा सकता है, इस योजना को सभी सामाजिक संस्थाओ सभी शासकीय विभागों और जनमानस के सहयोग से, निशुल्क और निस्वार्थ सेवा की भावना से इस पुनीत कार्य को पूर्ण करना है, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम साक्षरता दर बढ़ाने के लिए और औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर चुके लोगों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है,असाक्षरों को NILLP एप पर शत प्रतिशत रजिस्टर्ड करना है और आगामी 4 से 5 जुलाई 2024 को संकुल स्तर पर भी एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल प्राचार्य की उपस्थिति में जन शिक्षक, संकुल सह समन्वयक और अक्षर साथियो की उपस्थिति में आयोजित किया जाना है ,आज प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से संकुल प्राचार्य एवम जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, जे.आर.निराला जी, भरतशरण तिवारी, कमलाकांत त्रिपाठी,रामविहारी समाधिया,हरनारायण दीक्षित,डॉ.जे.पी.बघेल,अजय कुस्तवार,रघुनंदन सिंह ,BAC उमाशंकर त्रिपाठी, शिवकुमार पांचाल ,श्रीमती अनीता गुनकर सहित समस्त जनशिक्षक और संकुल सह समन्वयक उपस्थित रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!