प्रदीप मिश्रा पहुंचे बरसाना राधारानी एवं संत समाज तथा ब्रजवासियों से मांगी क्षमा याचना
माफी मागने पर विवाद हुआ समाप्त
रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा
आज सुबह शिवकथा वाचक अपने भक्तों के साथ श्री राधा रानी के मंदिर बरसाना पहुंचे और उन्होंने राधा रानी के चरणों में साष्टांग दंडवत करते हुए और अपने बोले हुए वक्तव्य पर क्षमा याचना की तथा सभी संत समाज एवं व्रजवासियों के विषय में दिए वक्तव्य पर भी क्षमा मांगी ।अपने अनुयाई और भक्तों से कहा की बृजवासियों तथा संतों के प्रति कोई भी वक्तव्य ना दें यह साक्षात भगवत के स्वरूप है ।