संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र के नागरिक व्यापारी यो के लिये अब अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स भुगतान करने के लिये बार बार नगर निगम के कोन से भी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे । अब हमारे आयुक्त एवं मुख्य प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता (IAS) जी के नेतृत्व मे हमने प्रॉपर्टी टॅक्स भुगतान की सुविधा ऑनलाईन कर दि है । अब आप घर बैठे ही हमने दिये हुये लिंक पर जाकर अपना टॅक्स भुगतान करा सकेंगे । https://propertytax.smkc.in/ नगर निगम के इस लिंक साईट पे आप अपना भुगतान कर सकते है । नगर निगम के उपायुक्त एवं कर अधीक्षक शिल्पा दरेकर जी ने यह जानकारी मीडिया मे दी अब सांगली मिरज और कुपवाड के नागरिक को को हमारे कोनसे भी ऑफिस जाकर टैक्स के भुगतान के लिये लंबी लाइन मे खड़े होने की जरूरत नही है खास करके जो नागरिक बडे उम्र वाले है कई नागरिक बीमार रहते है उनके लिये यह सुविधा काम आयेगी ।
*तीस जून तक टैक्स भुगतान पर दस परसेंट की छूट*
आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने बताया कि नगर निगम सीएफसी सेंटर 29 को कार्यालय समय पर खुला रहेगा एवं 30 को रात्रि 8 बजे तक 10% छूट मिलेगी । नगर निगम के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रॉपर्टी टॅक्स भुगतान पर 10% छूट योजना 30 जून तक और 29 को कार्यालय समय के दौरान और 30 को रात 8 बजे तक उपलब्ध है नगर निगम का सीएफसी केंद्र खुला रहेगा।
गो ग्रीन योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले और पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाने वाले पहले 10 नागरिकों को प्रतिनिधि तरीके से सम्मानित किया जाएगा। हालाँकि, नगर निगम की ओर से अधिकतम नागरिकों से 30 जून तक 10% छूट योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।
गो ग्रीन योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले और पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाने वाले पहले 10 नागरिकों को प्रतिनिधि तरीके से सम्मानित किया जाएगा। हालाँकि, नगर निगम की ओर से अधिकतम नागरिकों से 30 जून तक 10% छूट योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।