अंतागढ़, शिवसेना अंतागढ़ इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम अंतागढ़ को सौंपा । कांकेर( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ अंतागढ़, शिवसेना अंतागढ़ इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम अंतागढ़ को सौंपा । शिवसेना द्वारा ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ के आम जनता की समस्याओं पर सरकार द्वारा गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश की आम जनता की मांगों के प्रति सरकार द्वारा गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना मांग करती है कि छत्तीसगढ़ के आम जनता की मांगों समस्याओं पर ध्यान देते हुए इसे तत्काल पूर्ण कर छत्तीसगढ़ के आम जनता पर कृपा करने का कष्ट करें। ज्ञापन में सरकार से मांग किया गया है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की जाए ।प्रदेश में महतारी वंदन योजना में सभी महिलाओं को लाभ दिया जाए । प्रदेश में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा ,नौकरी में आवेदन शुल्क पर छूट किया जाए। प्रदेश में विद्यार्थी हेतु लागू बस, रेल पास को कड़ाई से लागू किया जाए। प्रदेश में सैनिक स्कूल प्रवेश, उच्च शिक्षा प्रवेश पूर्णता निशुल्क किया जाए ।प्रदेश में किसानों के समस्त उपज पर एमएसपी लागू किया जाए। प्रदेश में खाद बीज एवं कीटनाशकों के दाम कम किया जाए ।प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाई जाए। प्रदेश में प्रारंभिक से लेकर स्नातक स्तर तक शिक्षा निशुल्क हो ।प्रदेश में समस्त दैनिक वेतन भोगी, प्रेरक, संविदा करमी, मितानिन, रसोईया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सभी दैनिक वेतन भोगियों को नियमीत करते हुए उनका मानदेय बढ़ाया जाए ।प्रदेश के समस्त प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड ,खूबचंद बघेल कार्ड अनिवार्य रूप से लागू करते हुए निशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जनता को दिया जाए एवं समस्त टेस्ट निशुल्क किए जाएं ।चिकित्सा माफिया पर रोक लगाया जाए ।प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा नीति बनाकर हर बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करते हुए शिक्षा माफिया पर रोक लगाया जाए ।प्रदेश में रेत माफिया पर रोक लगाते हुए आम जनता को सस्ते दर पर सरकार द्वारा रेत उपलब्ध कराया जाए ।प्रदेश के समस्त गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए ।प्रदेश के हसदेव जंगल में चल रहे अवैध कटाई पर रोक लगाया जाए ।प्रदेश में भूमिहीन किसानों को कृषि हेतु, भूमिहीन परिवारों को आवासीय प्रयोजन हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराया जाए। प्रदेश में समस्त उद्योगों, खदानों एवं सभी प्रतिष्ठान में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए। एवं सरकारी अधिनियम का पालन किया जाए। प्रदेश में आम जनता को टोल टैक्स से मुक्ति दिलाते हुए टोल टैक्स नाके हटाए जाएं। क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं को देखते हुए तेंदूपत्ता एवं अन्य कार्यों का नगद भुगतान प्रणाली प्रारंभ किया जाए। क्षेत्र में आम जनता की जन समस्याओं, मांगों पर अधिकारी तत्काल ध्यान देते हुए उनकी जन समस्याओं मांगों को पूरा करें। क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार ,कमीशन खोरी पर रोक लगाया जाए एवं जनता के टैक्स के पैसे से किया जा रहे लुट पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन पश्चात शिवसेना द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है तो शिव सैनिक पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के पश्चात रायपुर में इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।