रजक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को चेताया
कहा बेटी के बलात्कारियों को मिले सजा नही तो होगा आन्दोलन
अमित कुमार शर्मा
विजयपुर:– विजयपुर तहसील के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 दिन पहले हुई 15 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला अब तूल पकड़ गया है, बीरपुर तहसील के नदीगांव मे एक पेड़ पर संदिग्ध हालत में किशोरी का शव लटका मिला था, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे मौके पर पुलिस भी पहुंची और नाबालिक किशोरी के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जांच पड़ताल की गई, पुलिस ने साधारण मर्ग कायम कर खाना पूर्ति कर दी लेकिन परिजन और ग्रामीणों द्वारा पुलिस से मामले की जांच की बात कही लेकिन पुलिस ने परिजनों से साफ कह दिया की आत्महत्या का मामला है, बल्कि परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला है वह जो कपड़े पहनी हुई थी वह कपड़े उल्टे पाए गए नीचे का लेगी उल्टा पहना पाया गया , साथ ही चेहरे पर काटने के निशान मौजूद है और शरीर पर भी कुछ आपत्तिजनक निशान पाए गए हैं । अब इस मामले पर परिजन पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं जिसके चलते शुक्रवार की दोपहर 2 सैकड़ा से अधिक रजक समाज के लोग कांग्रेसी नेताओ के साथ विजयपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन सौंप कर परिजन व रजक समाज एवं कांग्रेसी नेताओ ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर चेतावनी भी दी है दिए आवेदन में बताया कि किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है और गैंगरेप के बाद उसको मार के पेड़ से टांग दिया है ।इधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द ने मामले में गंभीरता लेते हुए साफ कहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है जिसमें मर्डर नहीं है लेकिन एक दूसरी जांच भी अभी आना बाकी है उससे ही पता लगेगा की किशोरी के साथ कोई आपत्तिजनक घटना हुई है या फिर यह सुसाइड ही है । रजक समाज के साथ आये परिजनों ने बताया कि 16 जून की सुबह किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था और शव को जब अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो वहां पर काफी सारी चीज आपत्तिजनक थी जैसे कि उल्टा पजामा चेहरे पर काटने के निशान एवं ऐसे कई शरीर पर निशान मिले जिससे परिजन साफ कहते नजर आ रहे थे कि बच्ची के साथ कहीं ना कहीं जबरन उसके साथ किसी ने घटना को अंजाम दिया है । अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने इस मामले में गंभीरता ली है ओर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद एक अन्य रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं । जैसे ही वह रिपोर्ट आती है तो इस मामले में भी एक बड़ा खुलासा होगा ।
ज्ञापन से पहले परिजन व रजक समाज के लोगों ने की विजयपुर विधायक के साथ मुलाकात
नदी गाँव मे हुए मामले को लेकर रजक समाज ने विजयपुर विधायक रामनिवास रावत से मुलाकात कर आरोपियो पर कार्यवाही करने की बात कही है रजक समाज के संभागीय उपाध्यक्ष ने बताया कि विजयपुर विधायक ने हमे आश्वासन दिया है और कहा आपका मामला हम विधान सभा मे भी उठायेंगे।
इनका कहना है
मेरी बेटी के साथ गाँव के ही लोगो ने गलत काम कर पेड़ पर लटका दिया है पुलिस आरोपियो को बचाने मे लगी है हमने आरोपियो के लिखित मे नाम दिये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस ने नही की है ।
मृतक का पिता
आज हमने मुख्यमंत्री के नाम विजयपुर तहसील पहुँचकर ज्ञापन दिया है हमारी मांग है आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अगर 3 दिवस के अंतराल मे हमारी बेटी को न्याय नही मिला तो तीन दिन के वाद आंदोलन होगा जिसका उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।
रविकांत रजक, उपाध्यक्ष चम्बल संभाग रजक समाज
इनका कहना है-
यह बात सही है बीजेपी के शासन मे बेटियो के साथ अत्याचार बड़े हैं जिसमें प्रशासन भी आरोपियों का साथ देता है यही हाल नदीगांव का है आज हमने मुख्यमंत्री के नाम विजयपुर तहसील में धरना देकर ज्ञापन दिया है अगर जल्द आरोपियो पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले लेबल पर आंदोलन किया जाएगा।
महेश कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस
इनका कहना है
हां आज रजक समाज के लोग ज्ञापन देने आए थे हमने उनका ज्ञापन ले लिया है और उसे आगे प्रेषित कर दिया है
नरेंद्र कुमार जैन, नायाब तहसीलदार