News reporter Shaka Namdev Guna
पिपरई निवासी ऋषि जैन का निधन
पिपरई। Ashok Nagar
पिपरई के प्रतिष्ठित जैन परिवार के होनहार युवा ऋषि जैन की तबियत बिगड़ने से अचानक निधन हो गया, जिसने भी सुना बह सन्न रह गया। किसी को विश्वास नही हुआ की ऋषि अब इस दुनिया में नहीं रहा। पिपरई के लोगो ने नम आंखों से बिदाई दी। और अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे पिपरई व आस पास के क्षेत्र से भरी संख्या में लोग एकत्रित हुए। ऋषि अकेला लडका था। एक बहन जिसकी शादी हो गई। ऋषि एक पांच साल का बेटा छोड़ गया।