न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
छलांग प्रोजेक्ट अंतर्गत दो दिवसीय नोडल शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना भारत सरकार के आकांक्षी जिला प्रोग्राम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा चयनित, जिला गुना (म.प्र.) में ई.एल.एम.एस. स्पोर्ट फाउंडेशन एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से युगबोध सेवा फाउंडेशन गुना द्वारा शिक्षा में खेलो का समावेश कर स्कूल जीवन में खेल एवं शारीरिक शिक्षा को महत्व देने हेतु बमोरी एवं गुना ब्लॉक के चयनित 50 स्कूलों से चयनित शिक्षकों को छलांग प्रोजेक्ट अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रशिक्षण गुना में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजसेवी डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा प्रभारी श्री आलोक विजयवर्गीय शिक्षा विभाग के अधिकारीगण विकासखंड कार्यक्रम समन्वयक श्री साजिद मसूद, श्री लखनसिंह परिहार, श्री रामवीर सिंह जाटव, उपस्थित रहे एवं ई.एल.एम.एस. स्पोर्ट फाउंडेशन से स्टेट एसोसिऐट श्री विनय दाहिया एवं पिरामल फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री उधमसिंह लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी मुख्य अतिथियो का स्वागत मार्ल्यापण कर किया गया। युगबोध सेवा फाउंडेशन टीम द्वारा अभी तक चयनित 50 सरकारी स्कूलों मे शारीरिक शिक्षा का एक सेशन लिया जा रहा है जिसमें खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सीखने के परिणामों मे बेहतर सुधार लाना, बालिकाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना, नियमित उपस्थित मे सुधार लाना, स्कूलों मे छात्र-छात्राओं का ठहराव सुनिश्चित करना और सामाजिक जीवन कौशल मे सुधार लाना है। इस हेतु नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके सहयोग से सरकारी स्कूलों के स्तर मे बेहतर सुधार लाना है। स्टेट एसोसिऐट श्री विनय दाहिया ने बताया कि स्कूलों में शारीरिक-मानसिक विकास हेतु बच्चों में खेल का क्या महत्व एवं इसकी आवश्यकता क्यो है सभी प्रशिक्षको शिक्षको खेल के माध्यम से बच्चो मे शिक्षा के प्रति कैसे रूचि प्रदान की जाये। इस हेतू शिक्षको को पावरपांइट प्रेजेन्टेशन एवं विभिन्न खेल का आयोजन कर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युगबोध सेवा फांउडेशन के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश विजयवर्गीय, देवकीनंदन पंत, दिलीप लोधा, देवकीनंदन लोधा, खेमचंद मीना, का प्रशिक्षण मे विशेष सहयोग रहा।