• यमुना हाईवे पर थाना मांट की संयुक्त कार्रवाई से पकड़ा गया अवैध असलाहों का जखीरा जो पंजाब से बिहार जा रहा था।
मथुरा , पुलिस आयुक्त शैलेश पांडे द्वारा चलाए गए कार्यक्रम द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा की अगवाई में यमुना हाईवे पर चेकिंग की गई जिसमें जावरा पुल के निकट 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो रिवाल्वर दो पिस्टल 209 जिंदा कारतूस बरामद हुए अपराधियों के नाम सोनू राजकुमार अजीत ओमप्रकाश रोशन थे यह सभी बिहार के रहने वाले हैं जब इसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके पास से अवैध असला का जखीरा पकड़ा गया यह फर्जी नंबर की गाड़ी जिसका नंबर बी आर06 3089 था पर सवार होकर पंजाब से बिहार जा रहे थे जिनके लाइसेंस भी फर्जी था थाना प्रभारी मांट राजेंद्र वर्मा si शरद त्यागी भूपेंद्र सिंह कपिल कुमार आज लोगों के संयुक्त प्रयास से करवाई को अंजाम दिया गया तथा अपराधियों को पकड़ा गया जिनके ऊपर 420 467 471 आदि धाराओं का उपयोग करते हुए जेल भेज दिया गया।