• सिन्धी समाज, साँभर द्वारा चालीहा उत्सव का किया जा रहा आयोजन।
संवाददाता कालीचरण सैनी
सांभर लेक/साँभर कस्बे में हर वर्ष श्री अमरापुर सत्संग मण्डली, सिन्धी समाज साँभर लेक के सानिध्य में 1008 सदगुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीहा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जो कि इस वर्ष 1जून से 11 जुलाई तक मनाया जायेगा।
सेवाधारी श्री प्रदीप जी गाँधी ने बताया कि प्रतिदिन संगत द्वारा सामूहिक ज्योत प्रज्वलित, चालीसा, भजनवर्षा, ग्रंथ पठन, सोलह शिक्षायें, मंत्र जाप, आरती, पल्लव व तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होता है।