मांडलगढ़ , कुछ दिनों पूर्व मांडलगढ़ में उल्टी दस्त के रोगियों की संख्या बढ़ गई।लोगों की शिकायत थी कि जलदाय विभाग से आने वाले दुषित पानी से यह बीमारी हुई है। मांडलगढ़ में 25 जून को उल्टी दस्त के रोगियों के आने की सूचना पर जलदाय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया। पीएचईडी के अधिशासी अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि सर्वे के दौरान घरों में जल वितरण के समय कुछ जगहों से पानी के नमूने लिए और विभागीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया। रिपोर्ट में किसी भी जल स्रोत में दूषित पानी नहीं पाया गया। इस दौरान मांडलगढ़ जल योजना के जल स्रोत दो कुए व दो नलकूप के पानी के नमूने लिए। पानी की टंकियां की सफाई करवा दी गई। जलाशयों का सुपर क्लोरिनेशन करवाया गया।सहायक अभियंता को अगले आदेश तक जलाशयों में क्लोरीन रखने व जल नमूने नियमित रूप से विभागीय प्रयोगशाला में भिजवाने के निर्देश दिए है।