जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
समाचार(पार्ट-2)
समयावधि में करें बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण- प्रद्युमन सिंह तोमर
ऊर्जा मंत्री ने मैहर में की सतना वृत की समीक्षा
सतना 27 जून 2024/प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली संबंधी समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर और लाइनों का मेंटेनेंस प्रॉपर तरीके से होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संभाग बार शीर्ष 5 फीडरों पर व्यवधानों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में राजस्व अच्छा अर्जित हो रहा है वहां पर ट्रिपिंग की समस्याएं नहीं होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर मैहर में गुरुवार को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सतना वृत्त की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड़ ,पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, मुख्य अभियंता रीवा क्षेत्र आई के त्रिपाठी, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, प्रभारी अधीक्षक मंत्री नीलाभ श्रीवास्तव, डीई मैहर पंकज शुक्ला भी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सतना वृत्त में बिजली बिल संबंधी 635 शिकायतें लंबित हैं। इनका निराकरण 7 दिवस की समयावधि में करें। उन्होंने कहा कि सिटी एरिया में कोई भी ट्रांसफार्मर नहीं जले हैं, यह संतोषजनक बात है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायतें समयावधि में निराकृत करें। जहां भी ओवरलोड ट्रांसफार्मर हैं अथवा अतिरिक्त सब स्टेशन की जरूरत हो प्रस्ताव बनाकर भेजें।
———-1
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अमदरा में लगाई रात्रि चौपाल
सतना 27 जून 2024/प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को मैहर जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम अमदरा में जन चौपाल लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याएं सुनी। इस मौके पर अमदरा, नौगवां, खेरवासानी के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि बिजली की आपूर्ति संबंधी कोई समस्या नहीं है। सभी क्षेत्रों में बराबर बिजली मिल रही है। किसानों ने मंत्री जी से सिंचाई के लिए दी जाने वाली 10 घंटे की बिजली लगातार और दिन के समय में देने की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने विभागीय गतिविधियों के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए किसानों से अपने सिंचाई पंपों के लिए सोलर ऊर्जा के पंप लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्युत की आपूर्ति के अलावा उन्हें सोलर ऊर्जा से पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, सरपंच राजेश सिंह गोंड सहित बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने किया राजेश सिंह गोंड के घर रात्रि विश्राम
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अमदरा में जन चौपाल के बाद ग्राम आमदरा के सरपंच राजेश सिंह गोंड के तालाब टोला स्थित घर में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के साथ सरपंच के घर में भोजन भी किया।
+++++++2
सत्यार्थ न्यूज़ से जिला रिपोर्टर रोहित कुमार पाठक की खास खबर मोबाइल नंबर 8821934125