*मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित*
सुरेश शर्मा आखतडी की रिपोर्ट
*अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा*
दूदू, 27 जून।
30 जून को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल के चयन,टेंट,बैठने की व्यवस्था,कानून व यातायात व्यवस्था, विद्युत,पेयजल का इंतज़ाम, एवं वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की वेबकास्टिंग के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये तथा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी,नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा सहित पुलिस विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।