रिपोर्टर, इदरीस मंसूरी
लोकेशन, गुना
करंट लगने से भैंस सहित अन्य मवैसी मरे ग्रामीणों में रोष
गुना: आज गुना के ग्राम गणेशपुरा में सुबह सुनील यादव की भैंस चरने के लिए गई थी मगर विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से गरीब सुनील यादव की भैंस करंट लगने की वजह से वहीं तड़पकर मर गई ग्रामीणों का कहना है यहां पर पहले भी कई लाबारिस गाय भैंस करंट लगकर मर चुकीं है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है बार बार कॉल करने पर भी विद्युत कर्मचारी फोन नहीं उठाते ग्रामीणों में बड़ा रोष है भैंस की मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारी सहित प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए एवं सुनील यादव को मुआवजा देने की आग्रह किया, वहीं अन्य ग्रामीणों ने कहा बारिश के समय है और भी कोई जनहानि भी हो सकती है, मोके पर मौजूद सुनील यादव, लाखन सिंह, मलखान सिंह, साजिद खान, समीर ख़ान, कल्ला सहित सभी ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया।