शाप शूटर हेमंत शुक्ला लुधियाना से गिरफ्तार
नागपुर में विनय पुणेकर हत्या कांड का मुख्य आरोपी है हेमंत !
4माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
मैहर से नागपुर पुलिस ने भाई अनुज शुक्ला, अभिषेक शुक्ला को उठाया तब लगा आरोपी हाथ
मैहर निवासी हेमंत शुक्ला पिता रामनरेश शुक्ला निवासी नकतरा ने नागपुर में फोटो ग्राफर के घर में घुसकर 23 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी थी और तब से फरार चल रहा था पुलिस ने अंधी हत्या के जांच में आरोपी के भाई को काल डिटेल के आधार पर सक के दायरे में लेकर 24 जून को नागपुर सदर पुलिस ने आरोपी के भाई को उठाया तो मुख्य आरोपी का लुधियाना में पता चला सायबर सेल की सहायता से नागपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है !
सत्यार्थ से मैहर जिला रिपोर्टर रोहित कुमार पाठक की खास खबर सत्यार्थ न्यूज़ में जुड़ने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 88219 4125