लोकेशन जयपुर किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानद सरस्वती की पुन्य तिथि लोक सुराज किसान दिवस के रूप में आज जयपुर मे मनाई गई ।
स्वामी सहजानद सरस्वती को भारत मे किसान आंदोलन का जनक माना जाता है लोक सुराज नामक संगठन ने किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानद सरस्वती की पुण्यतिथि 26 जून को राज्य स्तर पर लोक सुराज दिवस के रूप मे मनाने का संकल्प लिया ह जिसका आयोजन जयपुर मे किया गया । लोक सुराज संगठन के संस्थापक सदस्य गोपाल केसावत पूर्व राज्य मंत्री एव विधायक प्रत्याशी ने बताया कि इस कार्यक्रम मे राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रो से युवा आदीवासी दलित घुमन्तू भूमिहार किसान खेतिहर मजदूर एव वंचित समुदायो के लोग भाग लेगे इस संगठन का यह ध्येय है कि भारत की राजनीति मे सकारात्मक सुधार करने के लिए आम जनता के मुद्दो को राजनीति का केन्द्रीय विषय बनाया जाए अतः यह संगठन पीड़ित शोषित आम जनता युवा मजदूर ओर किसानो की आवाज को मजबूती से उठाएगा आगामी दो अक्टूबर से सम्पूर्ण राज्य मे लोक सुराज संकल्प पद यात्रा प्रारम्भ की जाएगी
Leave a Reply