प्रेस विज्ञप्ति कांकेर ( छत्तीसगढ़) पुनीत मरकाम ✍️ ✍️
कांकेर 35 में 25 मरीजों का हुआ सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन
कांकेर /कोरर, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण सह अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2024 में ब्लॉक को मोतियाबिंद मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर विकासखंड भानुप्रतापपुर से 18 जून को शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज कांकेर के नेत्र विभाग में नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव व सीमा चौहान की ड्यूटी लगाकर कर सेक्टर भानुप्रतापपुर, केवटी, संबलपुर, कोरर और हाटकार्रा से मरीजों को संकलित कर 35 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजा गया। इनमें दोनों ज्यादातर दोनों आँख से पके मरीज जो मोतियाबिंद के कारण अंधेपन के शिकार थे उनको नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा परीक्षण कर चिन्हांकित किया गया था उन्ही मरीजों को आर एच ओ के द्वारा ऑपरेशन हेतु प्रेरित किया गया और जिला चिकित्सालय कांकेर से दिए गए रूटीन मोतियाबिंद तिथि में ले जाकर उक्त मरीजों में 25 लोगों का सफल ऑपरेशन करवाया गया। जिससे मरीजों को वृद्धावस्था में नेत्र ज्योति ऑपरेशन पश्चात पुनः वापस लौट आई। जिससे मरीजों में काफी खुशी है कि शासन की महती योजना के लाभ लेने से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ मिल पाया जो कि यही ऑपरेशन निजी अस्पताल में करवाते तो 10 से 30 हजार रुपये लग जाता । इस शिविर में मरीज 24 तारीख को जिला चिकित्सालय कांकेर अपने गांव के लिए वापस लाए गए।
शेष बचे 10 मरीजों के मेडिकल फिट न होने की वजह से उन्हें 7 -10 दिन की दवाई देकर वापस भेज दिया । जब वे मेडिकली फिट होंगे उनको पुनः मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु प्रेरित किया जावेगा। यह ऑपरेशन डॉ सरिता कुमेटी नेत्र रोग विशेषज्ञ और नेत्र सहायक अधिकारी एम के केसरी, सपन ओटी, अशोक यादव , दिलीप नेताम सीमा चौहान व ओटी स्टॉफ के सहयोग से संभव हो पाया।
18 से 24 जून के मध्य मोतियाबिंद ऑपरेशन के हितग्राही रहिपाल कोरेटी, झनक बाई, सुशीला धनकर,फूलो बाई कोरेटी, फूलो बोगा,लीला बाई जैन, धीराय बाई,देवराम तारम, सपुरा बाई, हीरे बाई नेताम ,गया बाई निषाद आदि रहे।