क्षेत्रीय समस्याओं से केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी को कराया अवगत
निष्पक्ष युवा एकता संगठन ने सौंपा ज्ञापन*
एक दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वागत सत्कार के बीच लोगों ने तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे इसी क्रम में बमोरी के निष्पक्ष युवा एकता सच के साथ संगठन के संजीव कुमार आर्य के द्वारा सिंधिया जी को डीएपी खाद का कट्टा भेंट कर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर श्री सिंधिया जी को ज्ञापन सौंपते हुए समाधान की मांग की ज्ञापन में किसानों को आ रही खाद की समस्या से लेकर क्षेत्रीय तमाम समस्याओं पर श्री सिंधिया जी का ध्यान आकर्षित कराया गया ज्ञापन में किसानों को DAP की उचित व्यवस्था करने और कृषि अधिकारियों की सांठगांठ से महंगे दामों पर खाद विक्रय करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई वहीं आवारा मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट करने की मांग की गई है ताकि बोवनी के बाद किसानों की फसल को नुकसान ना पहुंचा सके, काली सिंध पार्वती लिंक परियोजना में बमोरी के वंचित गांव को जोड़ने और पानेहेटी एवम ग्वालटोरिया तालाब का काम शीघ्र शुरू करने की मांग की गई है इसके अलावा मारकी मऊ स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था म्याना रेलवे अंडर ब्रिज पर टीन साइड की व्यवस्था ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का म्याना पर स्टॉपेज की मांग सहित क्षेत्र की तमाम समस्याओं को उठाया गया इस मौके पर निष्पक्ष युवा एकता संगठन के संजीव कुमार आर्य सहित कई लोग मौजूद रहे