प्रेस विज्ञप्ति कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️
सेलेगांव शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा कराया गया।
भानुप्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत सेलेगांव शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर अध्ययन कराने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । जिसमें कक्षा नवमीं में 15 बालिका एवं 4 बालकों को अतिथियों के द्वारा पुस्तक वितरण किया गया। इसके पूर्व प्राचार्य जी आर नायक, सुमन ठाकुर एवम् प्रमिला कोरेटी के द्वारा समस्त नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बोधन राम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सेलेगांव, मन्नू राम जैन एवं सगनू राम पटेल, बरसन साहू, द्वारू राम ध्रुव, द्वारिका निषाद, अलेखकुमार जैन, महेश कुमार साहू, पुकेश्वर साहू, रैनसिंह दर्रो, खेमलाल कटेंद्र, पीयुषा बंजारे, गायत्री भूआर्या,किशोर कुमार साहू, रूखमणी सिन्हा, मधु वर्मा, जागृति ध्रुव, लीना दुग्गा, विजेंद्र बंजारे, श्यामलाल राना, गौतम कुलदीप, कमलेश जैन एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।