न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
ईसागढ़ में किया गया पालने का शुभारंभ, चलाया भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान
अशोकनगर।
ईसागढ़ में किया पालने का शुभारंभ एवं चलाया भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान, अनचाहे नवजात शिशुओं का जीवन बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन एवं बाल कल्याण समिति के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईसागढ़ में पालने का बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संजीव रघुवंशी ,सदस्य महेंद्र शर्मा , बीएमओ डॉक्टर कुलदीप रघुवंशी,बाल संरक्षण अधिकारी आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया । इस दौरान भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, ॐ मार्गदर्शी समिति से जगदीश सेन , बाल कल्याण अधिकारी विजय मीना ,आरक्षक देशराज सिंह , सुनील सेन ,एवं हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । इसके उपरांत ईसागढ़ ब्लॉक की सभी सुपरवाइजर एवं स्टाफ को कार्यशाला आयोजित कर बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड, दत्तक ग्रहण, आदि के बारे में जानकारी देते हुए अनचाहे नवजात शिशुओं का जीवन बचाने में “फेंके नहीं , हमें दें ” के बारे में बताया। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। “फेंके नहीं , हमें दें “, अनचाहे नवजात शिशु को परिसर में लगे पालने में छोड़ जाएं ,आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी , किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी। इसके उपरांत ईसागढ़ में भिक्षावृत्ति रोकने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान अंतर्गत बाजार में भ्रमण किया गया, डेंगा मोचार ग्राम के तीन बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए , जिन्हे उनके पालकों को ग्राम डेंगामोचर में समझाइश देने के उपरांत सुपुर्द किया गया साथ ही अन्य ग्रामीणों जिनके द्वारा बच्चों से उक्त घृणित कार्य कराया जाता है भविष्य में ऐसा पाए जाने और विद्यालय न भेजने वाले अभिभावकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी