न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
चेतना साहित्य एवं कला परिषद के संस्थापक सदस्य ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने पर स्वरचित अभिनंदन पत्र का किया वाचन, साथियों ने दी बधाइयां
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
चेतना साहित्य एवं कला परिषद के संस्थापक सदस्य, वर्तमान में अध्यक्ष एवं नगर के वरिष्ठ कवि विष्णु साथी ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर जनता का आभार व्यक्त करने हेतु शुभ बिदाई गार्डन में हुये समारोह में स्वरचित अभिनंदन पत्र का वाचन किया। परिषद अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि विष्णु साथी को उनके साथियों प्रेम सिंह प्रेम,रवि शर्मा बंजारा, उमाशंकर भार्गव, कीर्ति मोरोलिया, प्रमोद भार्गव, धर्मवीर सिंह, संतोष ब्रह्मभट्ट, साक्षी ओझा, माया ओझा, गोविन्द राव मोरे,अभिनय मोरे, बृजेश श्रीवास्तव, रंगेश श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, कैलाश धाकड़, हरीश सोनी, रमेश मंगल, सियाराम कुशवाह, अभिनंदन मडवरिया, नरेंद्र नेनोरिया, असीम भटनागर, डाक्टर अशोक गोयल आदि ने बधाई दी।