लोकेशन दूदू। सुरेश शर्मा आखतडी की रिपोर्ट।
समन्वय बैठक का हुआ आयोजन
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलभराव का तुरन्त समाधान करने के दिये निर्देश
दूदू, 25 जून।
जिला मुख्यालय पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं सोमवार को बारिश से हुए जलभराव के समाधान के लिए समन्वय बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद अधिकारियों को नरैना रोड़ पर ड्रेनेज निर्माण कार्य के चलते बारिश से मुख्य बाजार व दुकानों में हुए जलभराव का मौके पर जाकर तुरन्त समाधान करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जल निकासी का प्रभावी इंतजाम व्यवस्था करने, सड़क पर अनावश्यक रूप से पड़े मिट्टी के ढेर व कचरे को हटाने एवं जगह – जगह पर हो रखे गड्ढों को भरने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व नगर परिषद आयुक्त को दुकानों में हुए जलभराव की जाँच करने के मौके पर भेज कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे लगे हुए विद्युत पोलों की जाँच करने एवं आवश्यक रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परिहार ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन के दोनों और के नालों की सफाई भी शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस दौरान बैठक में तहसीलदार मदन परमार,विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डी के गर्ग,पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता पी एल मीणा, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित शर्मा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply