• सो सैया अस्पताल वृंदावन के सामने वाली डूडा कॉलोनी में रहने वाले लोग पीने का पानी और बिजली के लिए है परेशान।
मथुरा, सो सैया हॉस्पिटल वृंदावन के सामने डूडा कॉलोनी में रहने वाले लोग बिजली और पानी के लिए परेशान हैं इस कॉलोनी का आवंटन आज से लगभग 3 साल पहले किया गया था जिसके आवंटन पत्र लोगों को दे दिए गए थे तब से लेकर और आज तक ना तो उसे कॉलोनी में पानी की सुविधा दी गई और ना बिजली की सुविधा दी गई वहां पर रहने वाले लोग न की जीवन जीने को मजबूर हैं डोडा कॉलोनी के लोगों ने मिलकर आज वार्ड 51 के पार्षद मुकेश सारस्वत के साथ बातचीत की पार्षद जी ने उन लोगों को भरोसा दिलाया कि उन लोगों की समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी कराया जाएगा।
Leave a Reply