न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत सड़क क्रॉस करते हुए हादसा लोगों ने लगाया जाम
गंगापुर सिटी जयपुर हाईवे नबिया का बाढ़ निबासी की मिनी बस की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत घटना के बाद काफी संख्या में लोग हुए जमा आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम किया गया जाम जो करीब 2 घंटे तक बंद रही पुलिस की समझाएस के बाद रास्ते को खोला गया शव को गंगापुर सिटी मोर्चरी में रकवाया गया जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौपा किया गया
मृतक नबिया का निबासी हकीम बागवान रात को नमाज पढ़ने के लिए घर से निकला था वह सड़क पार कर रहा था इस दौरान जयपुर की तरफ से आ रही मिनी बस ने हकीम बागबान को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर मौत हो गई ओर लोग सड़क पर काफी संख्या में जाम हो गए और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ते को जाम किया गया
सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की समझा कर रास्ते को खुलवाया गया लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मौके पर एसपी कलेक्टर विधायक को बुलाने की जिद करने लगे मृतक के शव को गंगापुर सिटी मोर्चरी में लाकर रखवाला गया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सोपा गया