Advertisement

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने फागी उपखंड मुख्यालय पर किया “उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र” का शुभारंभ

http://satyarath.com/

लोकेशन फागी जिला दूदू- सुरेश शर्मा आखतडी की रिपोर्ट।

 

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने फागी उपखंड मुख्यालय पर किया “उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र” का शुभारंभ

 

जन सुविधा केंद्र के माध्यम से समय पर होंगे आमजन के कार्य – उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

उप मुख्यमंत्री ने की वृक्षारोपण अभियान की भी शुरुआत

दूदू, 
माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को जिले के फागी उपखंड मुख्यालय पर “उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र” का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि दूदू विधानसभा क्षेत्र के आमजन की समस्याओं एवं विभिन्न कार्यों का समाधान शीघ्र हो और क्षेत्र की जनता से जुड़े सभी कार्यों की सुनवाई एक ही स्थान पर हो सके इसलिए जन सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आमजन को अपने कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से उनकी त्वरित सुनवाई की जाएगी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ.बैरवा ने कहा कि जन सुविधा केंद्र पर आमजन से जुड़े ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी का कार्यों का निस्तारण निर्धारित समय पर होगा, जिससे जनता को अनावश्यक अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे साथ ही समय और धन की बचत हो सकेगी।

इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उपखंड मुख्यालय पर पौधारोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आमजन से जुड़े कार्य कि शीघ्र सुनवाई एवं त्वरित निस्तारण करने के लिए जिले के तीनों उपखंड मुख्यालयों पर “उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र” स्थापित करने के निर्देश दिए थे ,जिसके क्रम में शनिवार को जिले के फागी उपखंड मुख्यालय पर “उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र” का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री डॉ.बैरवा द्वारा किया गया ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति प्रधान प्रेम देवी चौधरी, फागी नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश खवास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार,फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!