• वृंदावन और मथुरा में ई रिक्शा बने जी का जंजाल हो रहा है उनकी वजह से रास्ता जाम होती रोजाना दुर्घटना।
वृंदावन और मथुरा में ई रिक्शा इस समय जी का जंजाल बने हुए हैं उनकी वजह से रोजाना चौराहे पर जाम लग जाता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है अटला चुंगी विद्यापीठ चौराहा रंग जी चौराहा बनखंडी प्रेम मंदिर हर जगह पर इन ई रिक्शा वालों ने अपना अड्डा बना रखा है चाहे जहां अपने ई रिक्शा को खड़ा कर देते हैं।
जिससे वाहन निकालने वाले बच्चों को और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर कोई कुछ कहता है तो यह लड़ने और मार पिटाई करने को उतारू हो जाते हैं जो श्रद्धालु बाहर से आते हैं।
उनके साथ बहुत बड़ा व्यवहार करते हैं प्रशासन ने कई बार व्यवस्था सुधारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे इनकी समिति भी बनाई गई वह भी फेल हो गई क्योंकि इसमें बाहर से लोग आकर अपना ई-रिक्शा खरीद लेते हैं और उल्टा सीधा चलते हैं।
Leave a Reply