Advertisement

मथुरा : वृंदावन और मथुरा में ई रिक्शा बने जी का जंजाल हो रहा है उनकी वजह से रास्ता जाम होती रोजाना दुर्घटना।

www.satyarath.com

लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार “अरविंद उपाध्याय”

 

वृंदावन और मथुरा में ई रिक्शा बने जी का जंजाल हो रहा है उनकी वजह से रास्ता जाम होती रोजाना दुर्घटना।

satyarath.com

वृंदावन और मथुरा में ई रिक्शा इस समय जी का जंजाल बने हुए हैं उनकी वजह से रोजाना चौराहे पर जाम लग जाता है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है अटला चुंगी विद्यापीठ चौराहा रंग जी चौराहा बनखंडी प्रेम मंदिर हर जगह पर इन ई रिक्शा वालों ने अपना अड्डा बना रखा है चाहे जहां अपने ई रिक्शा को खड़ा कर देते हैं।

satyarath.com

जिससे वाहन निकालने वाले बच्चों को और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर कोई कुछ कहता है तो यह लड़ने और मार पिटाई करने को उतारू हो जाते हैं जो श्रद्धालु बाहर से आते हैं।

satyarath.com

उनके साथ बहुत बड़ा व्यवहार करते हैं प्रशासन ने कई बार व्यवस्था सुधारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे इनकी समिति भी बनाई गई वह भी फेल हो गई क्योंकि इसमें बाहर से लोग आकर अपना ई-रिक्शा खरीद लेते हैं और उल्टा सीधा चलते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!