संवाददाता सुधीर गोखले सांगली जिले से
सांगली जिले की संभावित बाढ़ स्थिति मे राहत और बचाव कार्य के लिये पधारी एन डी आर एफ के टीम लीडर महेंद्र सिंह पूनिया जी ने अपने साथी यो के साथ नगर निगम कि आपातकाल के लिये बनाई गई ‘वॉर रूम’ को भेट दि । इस अवसर पर पुनिया जी ने इस वॉर रूम को हमेशा तयार और समय के साथ अपडेट रहने की सलाह दी । टीम लीडर पूनिया जी और उनके साथियों का स्वागत अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ जी ने किया साथ मे चंद्रकांत खोसे जी उपायुक्त शिल्पा दरेकर जी अग्निशमन विभाग के सुनील माली, और आपातकाल विभाग के नकुल जकाते उपस्थित थे । पिछले तीन चार दिन से आपातकाल से निपटने के लिये एन डी आर एफ की टीम ने नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों को खास प्रशिक्षण दिया गया । और जिले के सभी कार्यालय जैसे महसूल विभाग पुलिस प्रशासन जिला परिषद के कर्मचारियों को भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है । टीम लीडर पूनिया जी ने नगर निगम के वॉर रूम की समीक्षा कर और इसे बेहतर बनाने पर जोर दिया । इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रविकांत जी ने कहा कि हमारे आयुक्त तथा मुख्य प्रशासकीय अधिकारी शुभम गुप्ता जी (IAS) के नेतृत्व मे हमने नदी किनारे रहने वाले सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सूचना दी है । और हमारा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है । नागरिक ना घबराये कोई भी समस्या हो प्रशासन से संपर्क करें ।
Leave a Reply