शहीद बाबा दीपसिंघ सेवा दल कंडाघाट ने लगाई मीठे पानी की छविल
सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
सोलन मैदानी इलाकों के तपने के बाद अब पहाड़ी इलाके भी तप रहे है गर्मी इतनी है की बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ऐसी गर्मी को देखते हुए जगह जगह ठंडे पानी की छवील लगाइ जा रही है ऐसे ही शनिवार को कंडाघाट के माहिंद्रा क्लब के बाहर शहीद बाबा दीपसिंघ सेवा दल के द्वारा मीठे पानी की छवील लगा कर आने जाने वाले लोगो और संगत को मीठा पानी और चने बांटे शहीद बाबा दीप सिंह सेवा दल ने बाबा दीप सिंह जी के शब्दो से सब को निहाल किया
शहीदबाबा दीपसिंघ सेवा दल कंडाघाट के सदस्यों ने बता की वह बाबे नानक के बताये मार्ग पर चल रहे है कीर्त करो वंड छको नाम जापो और उन्होंने बतया की उनका दल गरीब लोगो की मदद और लंगर का प्रबंध करते रहते है


















Leave a Reply