नव विवाहित जोड़े को तुलसी का पौधा भेट किया:सन्त भजनाराम ने
सिरोही: रावणा राजपूत समाज के छात्रावास में संजय सिंह सुपत्र गुलाब सिंह ने कविता कुंवर ने सर्वप्रथम पाट महूर्त श्री गणेश मंत्र जाप से शुरुआत हुई फिर तोरण द्वार मंगल गीतों से दूल्हे का प्रवेश हुआ फिर फेरे हुए रिस्तेदारो ने आशीर्वाद दिया और कन्यादान भी दिया। रावणा राजपूत समाज जिला अध्य्क्ष कर्ण सिंह दूरभाष से दूल्हा दुल्हन को बधाई देखर समाज़ में शादियों के फिलजु खर्च रोकने के लिए सामूहिक शादी करने आगामी बैठक में प्रस्ताव लेंगे। वही सन्त भजनाराम ने वर वधु को आशीर्वाद के रूप में तुलसी का पौधा देखर इसे नियमित पूजा करना विधि विधान से सनातक धर्म को मजबूत बनाने में प्रत्येक युवा को धर्म की राह पर चलना होगा। इस मौके पर नटवर सिह,महेंद्र सिंह गहलोत ,गोकुल सिह,इंद्र सिह,छोटू सिह,केपी सिंह,
भीम सिंह, विक्रम सिंह,भाग्यविर सिह,प्रविण सिह,राजू सिह, जितेंद्र सिंह के साथ दूल्हा दुल्हन के परिजन व रिस्तेदारो की अगुवाई में स्वामी अनोप दासजी महाराज के मंदिर परिचर में शादी का सफल आयोजन हुआ।