न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
नोडल प्रभारी डॉ बुडानिया ने योग शिविर में दी अहम
जानकारी : योग प्रशिक्षक कालवा
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास शिविर में आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। शनिवार सुबह योग शिविर में आयुर्वेद विभाग ब्लॉक नोडल प्रभारी डॉ संजय बुडानिया ने शिविर में भाग ले रहे योग प्रेमियों को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हेतू रूप रेखा के बारे में बताते हुए इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है प्राकृतिक चिकित्सा की षटकर्म क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी आयोजन को सफल बनाने हेतू सभी से अपील की और थीम परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा इस बार योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए योग रखी गई है। इस दौरान योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने योग दिवस प्रोटोकॉल का विधिवत अभ्यास करवाया। योग प्रदर्शन में नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा आदि रहे। कस्बे वासियों ने तुलसी सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।