Advertisement

पत्रकार दीपक गुप्ता पर असामाजिक तत्व के लोगों ने किया जान लेवा हमला,

पत्रकार दीपक गुप्ता पर असामाजिक तत्व के लोगों ने किया जान लेवा हमला,

पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता दिखाना पड़ा महंगा,

संवाददाता सूरज यादव

Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता करना मतलब जान जोखिम में डालना। मैं आपको बता दूं कि निष्पक्ष पत्रकार दीपक गुप्ता निवासी ग्राम सकोला(मरवाही) में अपने घर के ही पास संचालित ढाबा में खाना लेने के लिए गया हुआ था।जब वह लघु शंका करने के लिए ढाबा के बगल पर गया तभी पीछे से भला व्यक्ति ने पत्रकार दीपक गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया,पहले तो हमलावर ने दीपक गुप्ता को पीछे से वार कर चोट पहुंचाया। जिससे दीपक गुप्ता के सर में गंभीर चोट आई उसका सर फट गया जब वह पलटा तो हमलावर ने उसके मुंह पर वार किया जिससे उसका जबड़ा फट गया।दीपक गुप्ता के जमीन में गिरने के पश्चात हमलावर ने ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव किया मौका पाकर दीपक गुप्ता अपनी जान बचाते हुए वहां से भागते हुए अपने घर पहुंचा जहां पर वह अचेत अवस्था में हो गया।तत्काल आनन फानन में उसके परिजनों और मित्रों ने उसे जिला अस्पताल सेनेटोरियम में दाखिल कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है सर और जबड़े में टांके लगे हैं दीपक गुप्ता बहुत ही घबराया हुआ है जिससे उसे बीच-बीच में चक्कर भी आ रहा है।

अब प्रश्न यह उठता है कि समाज को सच दिखाना शासन प्रशासन राजनेताओं को सच का आइना दिखाना निष्पक्ष पत्रकारिता करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर हो गया है।हर व्यक्ति चाहता है कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करें परंतु वह हमारे बारे में निष्पक्ष खबर प्रकाशित न करें ऐसी ही खतरनाक घटनाओं को रोकने के लिए इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि.(आईजा) ने पत्रकारहित को ध्यान में रखते हुए,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जानें कि मांग को लेकर संघर्षरत है परंतु आज तक पत्रकार सुरक्षा कानून कोई भी सरकार के द्वारा लागू नहीं किया गया है। सत्ता किसी भी दल की हो पत्रकार को उससे दो-चार होना ही पड़ता है,पत्रकार को कमजोर रखने के इरादे से पत्रकार सुरक्षा कानून जानबूझकर लागू नहीं किया जा रहा,यदि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जाता तो ऐसी घटनाओं पर संभवत काफी हद तक विराम लग सकता था।

प्रदेश मुख्य संयोजक सूरज यादव—

इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि. छत्तीसगढ़(आईजा) ने इस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को क्षति पहुंचाने के कोशिश को लेकर शासन प्रशासन कि बड़ी लापरवाही बताया हैं।पत्रकार दीपक गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और जल्द से जल्द आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग कि है,आरोपी पकड़े नहीं गए तों इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि.छत्तीसगढ़(आईजा)के समस्त जिले के पत्रकार जीपीएम जिले में धरना देने के लिए बाध्य रहेंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल—

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकार दीपक गुप्ता के साथ जो जानलेवा हमला हुआ हैं, जिस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं, वहीं उचित जांच कर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!