मममानी कर रहे दासानिया के ग्राम विकास अधिकारी
रणवीरसिंह राजपुरोहित
सोमेसर।शेरगढ़ पंचायत समिति के दासानिया ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी महावीर शर्मा कर रहे अपनी मनमानी । ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु , व विवाह पंजीकरण के लिए कई बार ग्राम पंचायत के शक्कर काटने के साथ – साथ ग्राम विकास अधिकारी के कई ताने सुनने पड़ रहे है । सत्यप्रकाश का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से अपने विवाह का पंजीकरण करवाने के लिए विवाह पंजीकरण का ईमित्र से आवेदन कर ग्राम विकास अधिकारी के पास दस्तावेज सत्यापन के लिए जब महावीर शर्मा को कॉल किया की सर आप पंचायत कब आओगे मुझे मेरे विवाह के पंजीकरण का सत्यापन करवाना है तो ग्राम विकास अधिकारी कहता है की में आपका नौकर नहीं हूं मुझे बार बार कॉल मत कर नही तो अच्छा नही होगा।एक सरकारी कर्मचारी होने के नाते। ग्राम विकास अधिकारी का कर्तव्य बनता है वो कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निस्तारण करे।

















Leave a Reply