Advertisement

बड़कागांव पुलिस ने हिंदू प्रचारक अमन कुमार को पटना से किया गिरफ्तार

जगन्नाथ पासवान हजारीबाग

बड़कागांव पुलिस ने हजारीबाग सहित झारखंड बिहार में चर्चित हिंदू प्रचारक अमन कुमार को पटना से किया गिरफ्तार

बड़कागांव पुलिस में हजारीबाग के चर्चित हिंदू हिंदू प्रचारक अमन कुमार को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके पहले उनका मेडिकल चेकअप शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में किया गया

मिली सूचना के आधारित बड़का गांव के महुदी में रामनवमी जुलूस में दंगा भड़काने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी 106 / 24 के आधार पर उनकी गिरफ्तार की गई विगत 42 वर्षों से बडका गांव के महुदी में रामनवमी का जुलूस नहीं निकल रहा था तो अमन ने वहां के गांव वालों से मिलकर रामनवमी का जुलूस निकाला था जिसमें पुलिस वालों के ऊपर पत्थर बाजी और हुड़दंगी हुआ था उसी में उन पर धारा 106 /24 लगाया गया था

अमन कुमार की मां का कहना है

झारखंड में बड़े-बड़े अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और अमन कुमार को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह एक हिंदू प्रचारक है क्या झारखंड में किसी भी धर्म का प्रचार करना गुनाह है

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!