[
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव जाखासर पुराना निवासी लीछुराम पुत्र भीखाराम जाट ने अपने भाई सहित 5 लोगो खिलाफ़ मारपीट व धमकाने का मामला थाने मे दर्ज करवाया है। लीछुराम ने अपने भाई रामप्रताप उसकी पत्नी गुड्डी, उसके बेटे राजू, कन्हैयालाल पुत्र भँवरलाल, पुराराम पुत्र हनुमानाराम जाट के खिलाफ़ मारपीट व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया की आरोपी आये दिन झगड़ा करते है। इस कारण ग्राम सरपंच व अन्य मौजीज लोगों ने दोनो भाइयों के घर के बीच दिवार बनवा दी। जिससे एक बार की समस्या का समाधान हो गया। लेकिन 28 मई को परिवादी मुंबई जाने के लिए घर से रवाना हो रहा था तब उसका भाई गाली गलौच करने लगा और दिवार तोड़ने की धमकी देने लगा। जब गाली देने से मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। परिवादी की पत्नी बचाने के लिए आयी तो उसकी लज्जा भंग करते हुए गले मे से सोने का फुलड़ा छीन कर ले गया। उसके बाद जान से मरने की नियत से कन्हैयालाल व पुराराम घर के आगे आये और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। परिवादी जब दरवाजे पर आया तो उन दोनो ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दी तब आस पास के लोगों द्वारा बचाया गया। परिवादी ने पुलिस को बताया की उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंप दी है।