न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बिग्गा गांव में विवाहिता की घर में करंट लगने से मौत हो गई थी बिग्गा निवासी विवाहिता घर में साफ सफाई कर रही थी और फ्रिज से करंट प्रवाहित हो गया जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया । मृतका सीमा पत्नी ओमप्रकाश सुथार के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे हैं और मृतका के परिजनों को सांत्वना दी सरपंच जसबीर सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी पहुंचे हैं और कुछ समय बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।